Cyber Security
आज हम जानेंगे की साइबर सिक्यरिटी क्या होती है।और ये कितने प्रकार की होती है। और इसे इस्तेमाल करने के क्या लाभ है।
What is Cyber Security
साइबर सिक्यरिटी एक प्रकार की सुरक्षा है। जो इंटरनेट से जुड़ी सिस्टम के लिए होती है। साइबर दो शब्दों से मिलकर बना है। जिसमें से एक है साइबर और दूसरा सिक्यरिटी है जो इंटरनेट से जुड़ी जानकारी, टेक्नॉलजी, कम्प्यूटर नेटवर्क, ऐप्लिकेशन या डेटा इसमें शामिल है।
![]() |
What is cybersecurity |
साइबर सिक्यरिटी मज़बूत करने के लिए इंटरनेट की माध्यम से सोफ्टवेयर और हार्डवेयर के डेटा को और सिक्योर बनाया जाता है। जिसमें की किसी तरह से डेटा की चोरी ना हो जाए और सभी डॉक्युमेंट और फ़ाइल सिक्योर रहे। आज पूरी दुनिया में साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर सुरक्षा की जा रही है।इंटरनेट का प्रयोग करके किसी क्राइम को करना साइबर क्राइम कहा जाता है। और जो क्राइम करते है उन्हें अनेथिकल(Black Hat Hacker) हैकर कहा जाता है।इसका मतलब है, इंटरनेट का ग़लत तरीक़े से प्रयोग करके किसी को नुक़सान पहुँचाना या इनेरनेट के माध्यम से होने वाले अपराधों को साइबर क्राइम कहा जाता है। हैकर कम्प्यूटर और टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके उपभोक्ता की निजी जानकारी से जुड़ी बहुत सारी चीजे या महत्वपूर्ण डेटा को अक्केस करने के लिए और साथ ही साथ हैकर इंटेरनेट का ख़तरनाक इस्तेमाल करते है। साइबर क्राइम के अंतर्गत Stoking, Blackmail, Copyright, Credit Card की चोरी आदि आते है। ऐसे हैकर और साइबर क्राइम से डेटा को बचाने के लिए Cyber Security बनायी गयी है।
Cyber Crime
Cyber Crime (साइबर अपराध) एक ऐसा अपराध है जिस में कंप्यूटर और नेटवर्क शामिल है| नीजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तमाल करना।
किसी की भी निजी जानकारी कंप्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना भी Cyber Crime (साइबर अपराध) है।
साइबर क्राइम के प्रकार -
1 Viruses - कम्प्यूटर वायरस के बारे मे आपने सुना हो होगा एक प्रकार का मालवेयर होता है। जिन्हें विशेष रूप से पीड़ित के कम्प्यूटर को नुक़सान पहुचाने के लिए बनाया जाता है।
![]() |
Viruses |
2 Adware - ऐडवेयर मालवेयर का एक समूह है। जो पापप मैसेज को उत्पन्न करने के लिए जाना जाता है। लुभावने ads का उपयोग करके हैकर एक सोफ्टवेयर बनाता है।
जब यूज़र उस सोफ्टवेयर की मदद से यूज़र कम्प्यूटर को Acces कर लेता है। और फ़ाइल को मिटा देता है। या फिर डेटा लेता है।
3 Trojan Horse - Trojan Horse भी एक प्रकार का मालवेयर जो खुद को हानि रहित या उपयोगी सोफ्टवेयर के रूप में प्रस्तुत करता है। ट्रोजन हमारे सिस्टम को कंट्रोल कर लेता है। और Malicious Action को अंजाम देता है। ट्रोजन हॉर्स अपनी कापी तो नही बनाते है।
किंतु ये वायरस को इंस्टॉल कर सकते है। ट्रोजन फ़ाइल तथा देता डिलेट कर देता है और महत्वपूर्ण जानकारी तथा पासवर्ड को चुरा सकता है।और फिर सिस्टम को लॉक कर सकता है।
4 Ransomeware - ये भी एक तरह का वायरस है। जो की हैकर के द्वारा लोगों के कम्प्यूटर और सिस्टम में हमला करने के काम है। ये कम्प्यूटर में पड़ी फ़ाइल को काफ़ी नुक़सान पहुँचाता है। फिर उसके बाद कम्प्यूटर को इस प्रकार ख़राब करता की उसे ठीक करने के पैसे लेता है। उसके बाद सिस्टम को ठीक कर देता है।
5 Fishing E-mail - फ़िशिंग ईमेल का प्रयोग एक तरह का निजी जानकारी चुराने के लिए किया जाता है।और ये एक तरह का फ़्रॉड होता है जिसमें फ़्रॉड वाले ईमेल भेजे जाते है। जिससे लगे की वह किसी संस्था से आया हो
इस तरह ले मेल का मक़सद ज़रूरी जानकारी चुराना होता है। जैसे कि क्रेडिट कार्ड की जानकारी या फिर लॉगिन डिटेल चुराने में किया जाता है।
साइबर सिक्यरिटी हमें अपने नेटवर्क या सिस्टम को सुरक्षित करने की इजाज़त देती है ,
I Hope की आपको Clear हो गया होगा की C लैंग्विज क्या होती और हमें इसे क्यों सिकना चाहिए । तो आपको इस जानकारी से काफ़ी मदद मिली होगी अगर आपको इस पोस्ट से तोड़ा सा भी फ़्याद हुआ है तो आप मुझे कॉमेंट करके बता सकते है । और आपको इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी में परेशनी हो तो आप मुझे पूछ सकते है ।
Tags:
Ethical Hacking