अब हम जानते है HTML के कुछ Basics Tag के बारे में <!doctype> इसके माद्यम से हम कंप्यूटर को बताते है की जो फाइल है वह HTML फाइल है।
html tag का उपयोग करना काफी आसान है हमें जो भी लिखना हो वह टैग हम लगा देते है जैसे की हमें हैडिंग लिखनी हो तब हैडिंग टैग का उपयोग करेंगे html में बहुत सरे टैग होते है जिनका उपयोग अलग - अलग जगह पर किया जाता है
html में टैग का उपयोग करते समय हमे यह ध्यान देना होगा की html में जो टैग open होता है
उसे close भी करना पड़ता है
<h1> Open Tag
</h1> CloseTag close करने के लिए हमें ( / ) का उपयोग करते है
Head Tag
इसका प्रयोग SEO के लिए किया जाता है जो हमारे Search Engine को web page के बारे में जानकारी देता है।
Tittle tag
जैसा की हर पेज को tittle की आवश्यकता होती है। क्योकि tittle पेज को describe करता है पंक्ति page क्या कहना चाहता है और किस बारे में है।
<tittle> What is html </title>
Body Tag
Heading Tag
web pages पर Heading देने का काम heading tag का होता है। html में headings tag को 6 भागो में बाटा गया है। heading tag को h1 से h6 तक लिखे जाते है। यह define करता है की tittle की size कितनी होनी चाहिए। h1 सबसे बड़ा h6 सबसे छोटा होता है।
output--->
इस प्रकार होता है।
Paragraph Tag
अब हमने tittle , heading तो सिख लिया है। अब बरी है simple paragraph की आप paragraph को web page में डालते है। यह बिलकुल हि आसान है इसके लिए अपको <p>tag से शुरू करना होगा और उसके अंदर जो भी आप web page में शो करना चाहते है लिख कर शो करा सकते है। अंत में </p> tag लगाकर इसे क्लोज कर देना है।
<p> This is a paragraph </p>
HTML Comments
आप html page में कमेंट भी डाल सकते है। जिससे आप पेज के code को describe कर सके। यानि आपको पता चल सके की अपने code किसके लिए और क्यों लिखा है ताकि आप पेज को कोई अपडेट कर रहे हो तो समझने में आसानी हो। html comments को इग्नोर कर देता है। जिसके कारण यह browser में शो नहीं करता है। comments दो तरह के होते है
Single line comment
" <! -- ", ends with " --> "
Multiple line comment
<!-- This is a multiline comment and it can span through as many as lines you like. -->
Link Tag
यह एक ऐसा text होता है जिसपे click करने पर आप एक web page से किसी दूसरे पेज पर पहुंचे जाते है ।html में link को <a > से डिफाइन किया जाता है। <a > anchor tag bhi कहा जाता है। इसका टैग इस प्रकार है। <a ></a > href attribute में linkकी distribution होती है। यानि link कहा का है। या कहा जाना है। उसे पता होता है। लिंक टैग बनाने के लिए दो चीजों की आवश्यकता होये। आपके पास फाइल का नाम या url का होना चाहिए। साथ में text भी होना चाहिए जिसको आप लिंक में बदलना चाहते है। example
Image Tag
html में image tag एक बेसिक्स टैग है । जिसका प्रयोग html page पर image लगाने के काम आता है। इसका टैग इस प्रकार होता है। <img ></img>
इस टैग के कुछ attribute भी होता है। जैसे - al+ यानि alternative text , width , hight जिसके द्वारा आप image की hight और width को बदल सकते है।
List Tag
जैसा की नाम से ही पता चलता है lists का मतलब सूचियाँ यानी यह html page पर सूची बनाने का काम करता है। html में दो list tag आते है । पहला order list दूसरा unorder list , order list को हम html में <ol > से लिखते है । और unorder list tag को <ul> से लिखा जाता है । li का मतलब list item है ।
print----> <li>Hello World</li>
output ----->
- Hello world