![]() |
mac address Kaise pata kare |
IP Address के बारे में तो शायद आप सब जानते ही होगे| पर आपने कभी mac address का नाम सुना है | अगर नहीं तो आज की इस पोस्ट में mac address के बारे में पूरी डीटेल में जानेगे की mac address क्या होता है । इसका क्या काम होता है और इसका full form और अपने कम्प्यूटर , लैप्टॉप के mac address को कैसे देख सकते है
All About Mac Address In Hindi:-
अगर आप tech , हैकिंग में interest है तो पहले इस ब्लॉग को फ़ॉलो कर ले और हमारे Youtube चैनल को subscribe करे ले
What is mac Address:-
Mac(media Access Control ) Address को Physical address and Hardware Address भी कहते है । यह सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नेट्वर्किंग के लिए यूनीक & परमामेंट ऐड्रेस होता है। यह पूरी दुनिया में एक होता और यह कभी change नहीं होता है । किसी भी इलेक्ट्रॉनिक & नेट्वर्किंग डिवाइस के Hardware का आयडेंटिफ़िकेशन नम्बर होता
mac address 12 digit का एक Hexa Decimal Number होता है । 2-2 के pair में होता है और जिसको हम आम तौर पर 3-3 formats में लिखते है |
mac address के जो first three digit होते है उनको हम OUI(Organization Unique Identifier) कहा जाता जो की manufacturer ki पचाहन होते है |
और last के three digitNIC(Network Interface Controller) कहते है
![]() |
mac address kaise pata kare |
Use of mac address:-
- mac address का use device hacking किया जाता है ।
- mac address की मदद से Electronic & networking Device एक दूसरे से connect होते है और एक दूसरे से communicate करते है।
- Device Indentification me mac address का इस्तेमाल किया जाता है ।
- आप अपने Router में mac address Filtering का use करके किसी particular device को block कर सकते है जिसको वो password पता होने के बाद भी connect नहीं कर सकता है ।
अपने कम्प्यूटर का mac address कैसे पता करे।:-