change gmail password
अगर आप भी अपने gmail password बदलना चाहते है । लेकिन आपको सेट्टिंग के बारे में नहीं पता है। तो हम आपको आज बतायेंगे की किस तौर आप अपने gmail का password बदल सकते है और यह ज़रूरी भी है की हम समय समय पर अपने अकाउंट की सेफटी के लिहाज़ से पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए । आपको पासवर्ड के तौर पर स्पेशल कैरेक्टेर अपर केस ,लोवर केस ,लेट्टेरस और नम्बर का इस्तेमाल करना चाहिए ।
आइए आपको बताते है की मोबाइल या डेस्क्टाप पर आप किस तरह से gmail का पासवर्ड बदल सकते है
मोबाइल पर gmail का password बदले ।
1.- अपने फोन पर gmail खोले और सेट्टिंग में जाकर अपनी g-mail id पर क्लिक करे।
2.- मैनेज योर अकाउंट पर क्लिक करे।
3.- सबसे ऊपर सिक्यरिटी सेकसन में जाए।
4.- अब साइनिंग इन टू गूगल आपसन में जाए और पासवर्ड पर टैप करे । अकाउंट में साइन इन करने को कहा जाएगे।
5.- साइन इन करने के बाद आपको नया पासवर्ड एंटर करना होगा , इसके बाद change पासवर्ड पर क्लिक करे।
डेस्क्टाप पर gmail password बदलने का तरीक़ा
1.- अपने कम्प्यूटर पर gmail खोले और अपनी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करे।अब आपको अपने नाम के पहले अक्षर से दिख रहे गोल आइकॉन पर क्लिक करे इसके बाद मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करे।
2.-security सेकसन में साइन इन गूगल सलेक्ट करे।
3.- choose password चुने अब आपको साइन इन की ज़रूरत होगी।
4.-अपना नया पासवर्ड एंटर करे और फिर change password सिलेक्ट करे।