What Is IDE
IDE(Integrated Development Environment ) एक ऐसा सोफ्टवेयर है। जो डेवलपर को सोफ्टवेयर को डिवेलप, रन, टेस्ट में सहायता प्रदान करता है। अगर हम दूसरे शब्दों में कहे तो IDE देवलोपर के प्रोग्राम को लिखने तथा टेस्ट करने के लिए बेसिक टूल्स प्रदान करती है।
IDE के Feature
IDE में बहुत सारे Feature होते है। जिसका उपयोग आप किसी भी प्रोग्राम को आसानी से लिख और टेस्ट कर सकते है। IDE के द्वारा हम अपने कोड को ऑनलाइन स्टोर कर सकते है। IDE की सहायता से हम लिखे गये कोड को बड़ी ही आसानी से फार्मेट कर सकते है। IDE Code को Optimize करने की सुविधा प्रदान करता है। तथा आप इसमें Extension को इंस्टॉल करके बड़े ही आसानी से अपने कोड को लिख सकते है। और इसका उपयोग करना भी आसान है। IDE का टूलबार वर्डप्रेस की तरह ही होता है। इसको IDE इसलिए कहते है । क्योंकि सोफ्टवेयर ऐप्लिकेशन को विकसित करने के लिए ज़रूरी टूल को अकसेस कर सकते है।
Top 10 IDE
- Visual studio code
- PyCharm
- IntelliJ idea
- PHP Strom
- web Storm
- Xcode
- Sublime text
- Netbeans
- Cod:: block
- Aptana studio