क्या आप हैकिंग की फ़ील्ड में नोलेज रखते है। अगर आप थोड़ा भी हैकिंग में इंट्रेस्ट रखते है तो आपको पता होगा Foot printing क्या होती है। अगर नही पता है तो आज का हमारा यह पोस्ट आपको बताएगा की Foot printing क्या होती है। और यह क्यों किया जाता है। और इसे कौन से हैकर करते है।
Footprinting
जब भी कोई हैकर किसी के ऊपर अटैक करता है तब उससे पहले वह निम्न जानकारी को इकट्टा करता है। की यह Organization कौन सी है या कम्पनी कौन सी है कम्पनी का मालिक कौन है इसकी कंट्री कौन सी है इसका सर्वर कहा है पहले यह सब जानकारी को पता करता है।इसे कहते है। Free Exploatation Face । जिसमें की अटैक से पहले जानकारी को इकट्टा की जाती है। किसी को अंजाम देने से पहले हैकर पता करते है कि जिसे हम अटैक कर रहे है। कोई ग़लत कम्पनी तो नही है। मान लीजिए आपने वेबसाइट या कम्पनी को Select कर लिया है। आपको कॉंट्रैक्ट मिला है। हैक करने का। तो आपको पता होना चाहिए की हम किसको हैक कर रहे है। क्या आप कोई ग़लत लोग को तो नही करने जा रहे है। इसको White Hat Hacker और Black Hat Hacker दोनो लोग करते है। सीधे बात कहे तो हैकिंग से पहले जानकारी को इकट्टा करना है । Foot printing कहलाता है।
Black Hat Hacker — ब्लैक हट हैकर फूटप्रिंटिंग आख़िर क्यों करते है। देखिए अगर कोई हैकर किसी पर अटैक कर तो इसी तरह मज़े के लिए तो करेंगे नही क्योंकी हैकर के पास इतना टाइम नही होता है।और जिसे वह हैक कर रहे उनसे उन्हें कुछ प्यादा होगा की नही अव आप तो जानते ही की ब्लैक हट हैकर यह सब पैसेओ के लिए करते है और जब तक उन्हें लगता नही की उनसे कुछ उन्हें प्यादा होगा तब तक वह उनपर अटैक नही करते है उन्हें अटैक से पहले जो भी इन्फ़र्मेशन चाहती है वह उसे फूटप्रिंटिंग के ज़रिए निकलते है सारी इन्फ़र्मेशन को निकलते है
White hat Hacker — अब जानते है कि वाइट हट हैकर क्यों करते है फूटप्रिंटिंग देखिए एक हैकर का आधा काम फूटप्रिंटिग ही कर देती है आप जिसपर अटैक कर रहे है उसकी सारी इन्फ़र्मेशन आपके पास है तो आपका आधा काम तो हो गया और वाइट हट हैकिंग के केस में मैं आपको बात दु की वाइट हट हैकर इस लिए फूटप्रिंटिंग करते है वह जिस कम्पनी के लिए काम कर रहे वह कम्पनी को ग़लत काम तो नही करती है ना या फिर आपको हैक करने के लिए बोल गाय है उसका कॉंट्रैक्ट आपके पास है न और उसमें सारी बाते साप है न कि आगार हैकिंग के समय को भी गलती होती है तो सारी जमेदारी हैकर की होगी
I Hope की आपको इस जानकारी से काफ़ी मदद मिली होगी अगर आपको इस पोस्ट से तोड़ा सा भी फ़्याद हुआ है तो आप मुझे कॉमेंट करके बता सकते है । और आपको इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी में परेशनी हो तो आप मुझे पूछ सकते है ।
तो चलिए मिलते है दूसरे पोस्ट में By And Take Care|