अगर आप एथिकल हैकिंग के फ़ील्ड में है तो आपको पता ही होगा की टोर क्या है और इसका क्या उपयोग है अगर आपको नही पता की टोर क्या है और इसका क्या उपयोग है तो आप चिंता ना करे हम है न बस आपको इस पोस्ट को लस्त तक पड़नी है और आपको टोर का पूरा ज्ञान हो जाएगा की टोर क्या है हम इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते है और टोर को इस्तेमाल करने से पहले हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए। इस पोस्ट में वह सब जानेगे हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे की tor ब्राउज़र क्या है। इसका उपयोग क्या है और इसे कैसे इंस्टॉल करते है ।
Tor:—
Tor ब्राउज़र हैकरों के लिए सबसे अच्छा ब्राउज़र है। और यह आपको पूरी तरह से anonymous रखता है। इंटेरनेट की पूरी दुनिया में।हम आपको जानकारी के लिए बता दे की जो tor ब्राउज़र है इसकी शुरुआत us सरकार ने की थी ताकि वह अपनी सीक्रेट information को एक जगह से दूसरे जगह आसानी से भेज सके बिना किसी परेशानी के लेकिन इसका उपयोग अलग लेवल पर किया जाने लगा और क्या आप जानते हो इसका उपयोग करके हैकर अपने आप को हाइड रखते है।इसलिए इसे anonymous ब्राउज़र भी कहते है।
![]() |
टोर |
Installation of tor browser:—
तो चलिए अब इसे हम इंस्टाल करते है और जानते है इसको उपयोग करने के कौन कौन से नियम है इसे इंस्टाल करने के लिए normaly आप गूगल पर सर्च कीजिए tor ब्राउज़र और इसे आप डाउनलोड कीजिए। डाउनलोड करने के बाद आप इसे इंस्टाल कीजिए इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन कीजिए और ओपन करने के बाद आपको दो ऑप्शन आएँगे अगर यह आपकी कंट्री में बन है तो आप VPN के साथ इसे ओपन करे अन्यथा कनेक्ट करे।
Note:— आपके जानकारी के लिए बता दु की tor ब्राउज़र को कभी भी full स्क्रीन में नही चलना चाहिए वरना यह आपकी identity को लीक कर सकता है।
How to use tor-browser:—
टोर ब्राउज़र को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी पड़ेगी तो चलिये जानते है कौन सी सेटिंग करनी पड़ती है।
1. सबसे पहले आपको सर्च करना है about config ।
2. अब आपको सर्च बार में सर्च करे ।
javascript.enabled और true को false करना है।
3. सर्च कीजिए network.http.sendrefererheader ।
और जो 0 , 1 ,2,5 जो भी दिया हो उसे 0 कर दीजिए।
4. अब आपको सर्च करना है cookie.cookie और
अब आपको बैक आना और सर्च करना है chektorproject.org
अब आपकी सारी सेटिंग हो चुकी है अब आप अपना tor ब्राउज़र उपयोग कर सकते है।