WhatsApp का काला सच आए सबके सामने
आख़िर क्या है WhatsApp कि नही पॉलिसी क्यों यूज़र कर रहे WhatsApp को delet लोगों ने क्यों किया single, टेलेग्रैम की तरफ़ मुख आख़िर क्या चाहता whaptspp लोगों से
आज की इस पोस्ट में हम लोग इसी पर बात करेंगे की WhatsApp की नही पॉलिसी क्या और हमें उसे agree करना चाहिए या नहीं
WhatsApp New update —
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. लेकिन, मंगलवार शाम से WhatsApp ने भारतीय WhatsApp यूजर्स को अपनी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपडेट भेजना शुरू किया है. वॉट्सऐप ने यूजर्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है. तब तक पॉलिसी को यूजर्स को एक्सेप्ट करना होगा वरना अकाउंट डिलीट करना होगा.
![]() |
WhatsApp New Policy |
WhatsApp है. सब देख रहा है. सबको बता देगा. सब पता चल जाएगा. यकीनन वॉट्सऐप की नई पॉलिसी ऐसी ही है.नई पॉलिसी में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन ज्यादा है और अब यूजर्स का पहले से ज्यादा डेटा फेसबुक के पास होगा. वॉट्सऐप का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ शेयर किया जा रहा था. लेकिन, कंपनी ने साफ कर दिया है WhatsApp आपका फोन नंबर, बैंकिंग ट्रांजैक्शन डेटा, सर्विस-रिलेटेड इन्फॉर्मेशन, दूसरों से किस तरह इंटरेक्ट करते हैं ऐसी जानकारी, मोबाइल डिवाइस इन्फॉर्मेशन और आईपी एड्रेस. WhatsApp सर्विस और डेटा की प्रोसेसिंग. फेसबुक की कंपनियां और सर्विस WhatsApp के चैट को स्टोर कर सकते हैं. फेसबुक के दूसरे प्रोडक्ट का एकीकरण.WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को यूजर्स को मानने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. यूजर्स फेसबुक की दूसरी कंपनियों के साथ इन्फॉर्मेशन शेयर करे गा WhatsApp की नई पॉलिसी यही कहती है।.
Why Use Signal ---
अगर आप WhatsApp को पॉलिसी को ऐक्सेप्ट नही करते है तो आपका अकाउंट डिलेट हो जाएगा और करते है तो आपका डेटा सेफ़ नही रहेगा और इससे हमरी प्राइवसी ख़तरे में आ जाती है
और WhatsApp के बाद हमें किसी की ज़रूरत तो पड़ेगी इस लिए हम single app का use कर सकते अब आप बोलेंगे की क्या WhatsApp की तरह signal भी हमारे डेटा के बेच नही सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की सिंगल केवल आपसे Contacts List की पर्मिशन को लेता है और आपका अकाउंट खोल देता है जिससे हम कफ़ि हद तक सेफ़ रह सकते है और signal का यूज़ Elon Musk, jeff bezos जैसे billionaire भी यूज़ करते है।