आप लोगों ने अपने कम्प्यूटर या laptop में कमांड प्रॉम्प्ट को तो देखा ही होगा। और आपको अगर नही पता की उसे कैसे चलाते है तो चिंता मत कीजिए क्योंकि इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपके कमांड प्रॉम्प्ट को बेसिक्स यूज करना आना आ जाएगा। और आप इन सब कमो के लीये CMD या Command Prompt का ही यूज करेंगे ।
Basics Commands आपको अपने कम्प्यूटर को ओपन करना है और search में जाकर cmd टाइप करना है और अपने cmd(Command Prompt ) को open कर लेना है
1.DIR -
इस command की सहायता से आप ये पता कर सकते है की आप की location जहां पर है उस volume में कितनी Directer है । और आप जीस volume में है उसका Level No. और Serial Number भी पता कर सकते है।
![]() |
dir commands |
- सबसे पहले आपको CMD को Open करना है|.
- और आपको टाइप करना है dir
- फिर Enter Press कर देना है ।
#2 MKDIR (TO CREAT FOLDER )
अगर हमें कोई फ़ोल्डर बनाना हो कमांड की मदद से तो इस Command की सहायता से हम एक Folder का बना सकते है।
![]() |
mkdir |
- सबसे पहले cmd को open करना है ।
- आप को command टाइप करनी है। Mkdir और Folder name आप जो नाम देना चाहते है।
#3 REN (TO RENAME FOLDER )
इस् Command की सहायता से आप किसी भी फ़ोल्डर को Rename ( उसको नाम को बदल सकते है) कर सकते है आप कोई cmd open करना है। फिर command type करनी है ren First Name Second Name (अपने Folder का नाम और उसका जो नाम बदलना चाहते है)
![]() |
Rename to filename |
4 COPY ( TO COPY FILE FOLDER )
5 RMDIR ( TO DELET FOLDER )
जैसे कि इस command से पता चलता है की हम किसी भी folder को delet कर सकते है इसका उपयोग कैसे करते है ।
![]() |
Delete folder |
- Cmd को open करे।
- टाइप करे rmdir <folder name>
- और Enter प्रेस करे
6 CD (change directer )
आप इस command की सहायता से Directer location C:\ Uses\kumar \desktop है तो और आपको Desktop के किसी Folder या File में जाना चाहते है । तो हम cd command का use करते है।
![]() |
Change Directer |
- cmd को open करे।
- टाइप करे cd Folder <Folder Name>
- और Enter press करे।
8 CD .. ( to return all step Back Word )
जैसे कि हम cd command की सहायता से हम किसी और Directory में जाते थे| इसी तरह हम किसी और एक directory पीछे आते है |
![]() |
to return all steps backword |
Example -अगर आप C:\user \ kumar \desktop पर है और आपको C:\user\kumar में आना है तब हम CD .. का प्रयोग करेंगे। बस आपको cd .. <Location Name >
7 Ls (To Folder list )
इस command की मदद से हम जिस folder में है। उसमें मौजूद file & folder को देख सकते है |
. cmd को ओपन करे
. टाइप करे cd और enter press करे।
![]() |
To folder List |
9 .CD/ (to return drive location out all folder )
CD..Command की सहायता से केवल एक directory से बाहर आ सकते है लेकिन है । CD/ की मद्दत से एक साथ दूरी directory से बाहर आ सकते है
Example -अगर आपकी location(c:/users/desktop है तो अगर आपको जाना हो C में तो हम C.. command का प्रयोग करेंगे तो हम कई बार command को टाइप करना पड़ेगा इसीलिए हमें CD/ command का प्रयोग करते है
10 . CLS (to the clean terminal)
अब अपने इतनी सारी command का प्रयोग कर लिया और आपका terminal full हो चुका उस पर बहुत सारा कचरा जमा हो चुका है तो उसे clean तो करना पड़ेगा और clean करने के लिए हमें cls command की ज़रूरत पड़ती है आपको अब cls टाइप करना है और Enter Press करना है और हमरा जो terminal है clean हो जाएगा।
![]() |
clean Terminal |