आज हम बात करेंगे DDOS attack क्या होता है इसे क्यू किया जाता है। इसको कौन लोग करते है अगर आपको जानना है की ddos अटैक को कैसे करते है, तो मैं इस पर पहले से ही पोस्ट लिखा है आप उसको पड़ सकते है। how to perform ddos attack
Alert- इसका उपयोग केवल एजुकेशन के लिए करे ।कोई भी परेशनी होने पर हमरी जेमेदारी नही होगी
DDOS (Distributed Denial of Service) Attack क्या होता है --
अगर अपको पता है, हमारी Website Server पर होती है ओर उसकी कोई limit होती है। उसको 1 सेकेंड में कितने Traffic को Handle कर सकती है मन लीजिए की किसी Website के Server पर सेकेंड में केवल 100 लोगों ही Visit कर सकते है , और अचानक से उस पर 1000 लोगों आ जाये तो वह सार्वर Crash हो जाएगा, और Website बंद हो जाएगी । और इसमें कुछ भी ग़लत नही।,
![]() |
DDOS Attack |
चलिए आपको एक Example -के ज़रिए समझते है।, मन लीजिए की E -commerce amazon website है।, और उसके सार्वर पर 1 SECEND में उस 10 लोगों visit कर सकते है।, और किसी दिन sale लगी और लोगों अचानक से 100 लोग आ गये।तो क्या होगा जो amazon का server है वह तो crash हो जाएगा और amazon की website बंद हो जाएगी। तो हम कह सकते है की DDOS attack किसी भी website या सार्वर को डाउन करने के लिए किया जाता है ।
Black hat hackers क्यू करते है।--
जैसे कि आप लोगे जानते ही है। की balck hat hackers का काम ही होता है ।, ग़लत काम करना।और उन्हें किसी का server या website को बंद करना हो, तब वह ddos attack की सहायता से उस website को cress कर बंद कर देते है, hackers किसी भी website पर traffic भेजकर उस website को डाउन कर देते है। और hacker website पर इतना traffic भेजके लिए botnet का इस्तेमाल करते है .
Botnet--
Botnet एक तरह robot होता है और उसे जिस तरह से code किया जाता उसी तरह से काम करता है। और hacker भी इसी का इस्तेमाल करते है। वह क्या करती है की भी social site पर file डाल देंगे और उसमें अपने botnet म attached कर देंगे और कोई भी इंसान उस फ़ाइल को डाउनलोड करेंगे तो उसके साथ वह botnet भी download हो जाएगा। और इसे जितने लोग download करेंगे। वह सबके computer में इंस्टॉल हो जाएगा। और जब hacker को किसी website पर attacker करना होगा। तब वह केवल एक command से पूरी दुनिया भर से उस website पर एक साथ traffic भेजेंगे और अधिक लोड होने की वजह से website बंद हो जाएगी।
और ऐसा करने के पीछे कई कारण हो सकते है। ,
1.Hacker ने किसी Website पर Attack किया है। तो वह मज़े के लिए तो नही करेंगा ।वह Website मालिक से बोल सकता है।, मै आपकी website को ठीक कर दूँगा मुझे पैसे चाहिए या/ फिर DDos Attack नही करूँगा ,
2 फिर यह हो सकता है उसके केम्पटेटर ने attack को करवाया हो,
3 Hacker की आपसी दुश्मनी हो ,
White Hat Hackers क्यों करते है --
अगर आपकी website है। और आप बोलेंगे की मेरी website DDOS अटैक हो नही सकता है या इसे पर कम नही करेगा तो उसको check करना पड़ेगा। और जो white hat hacker वह अटैक करने से पहले परमिसन लेगा।, और चेक करेगा की DDOS अटैक इस website पर काम कर रहा है कि नही।