How to perform DDOS attack on website
अगर आप एथिकल हैकिंग में थोड़ा बहुत भी इंट्रेस्ट है तो आपको DDOS अटैक के बारे में पता होना चाहिए अगर आपको नही पता है तो आज आप इस पोस्ट से जान पाएँगे की DDOS अटैक क्या होता है।
और यह कैसे काम करता है।
DDOS (distributed denial of server attack)
DDOS से आप वेबसाइट का सर्वर डाउन कर सकते है।और उसको temporarily रोक सकते है।या उसको क्रैश कर सकते है।
Alert-- इसका उपयोग केवल एजुकेशन प्रपज से करे।
DDOS ATTACK
आप DDOS अटैक से cdn enabled या फिर बड़े सर्वर की वेबसाइट को क्रैश नहीं कर सकते है।उसके लिए आपको बहुत सारे कम्प्यूटर की ज़रूरत पड़ेगी। यहाँ मै आपको कुछ बेसिक्स के DDOS perform करने के मेथड बता रहा हूँ आपको जो भी अच्छा लगे आप उसे ट्राई कर सकते है।
Method 1 by - IP Address
1. सबसे पहले cmd को ओपन करे और फिर ping www.example.com type करे। आप अपनी टार्गेट की वेबसाइट का नाम डाले।
2. अब आपके पास टार्गेट का IP ऐड्रेस दिख जाएगा।
3. अब उसका IP ऐड्रेस को कॉपी करले। और ping[target website ka IP address]
Example- -t-165500 कमांड टाइप करे। और उसके बाद कमांड को टाइप करे।
अब कुछ समय बाद उस वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाएगा|
और जब आप उस साइट को ओपन करोगे तो| This site is temperory ka massage show होगा ।
Method 2 By -RUDY
RUDY R-D-DEAD-YET का संक्षिप्त रूप है। यह फ़्री DDOS अटैक करने के लिये tool है जिसमें की आसानी से DDOS अटैक को कर सकते है।यह वेब सर्वर पर ज़्यादा-ज़्यादा ट्राफ़िक में सक्षम है।
FUTURES
1. इसका उपयोग करना सरल है, और आसान है।.
2. यह अपने आप ही ब्राउज़र से वेबसाइट को डिटेक्ट कर लेता है।और DDOS अटैक करने लगता है|
3. R-U-Dead -Yet को उपयोग करके https url में DDOS अटैक करता है |.
4. यह tool एक एंटेरैक्टिव कंसोल मेन्यू प्रदान करता है।
5. यह डेटा को सबमिट करने के लिए स्वयं पिल्ड करता है|.
मुझे उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की DDOS अटैक क्या होता है, और इसे कैसे करते है। अब आप DDOS की सहयता से किसी भी सर्वर को आसानी से क्रैश कर सकते है।