Kali Linux
हम जानेंगे की हैकर का सबसे बड़ा हथियार क्या होता है ।और हैकर कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग करता है। और आप कैसे अपने सिस्टम को हैकर का हथियार बना सकते है। तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Kali Linux क्या होता है। इसका हैकर क्यों यूज करते है और इसे कैसे हम इंस्टाल कर सकते है। अगर आप हैकर बनना चाहते है तो पहले आपको Kali Linux को चलाना आना चाहिए।
What is Kali Linux
हैकर क्यों Kali Linux को पसंद करते है |
काली लिनक्स की वजह से हैकर की ज़िंदगी आसान हो जाती है| क्योंकि जब एक सिक्यरिटी एक्सपर्ट सिक्यरिटी टेस्ट करने के लिए लिनक्स के अलावा दूसरा कोई ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग करता है तब उसको Particular Tasks के लिए बहुत सारी कोडिंग करनी पड़ेगी जिसमें की काफ़ी वक्त ज़ाया करना पड़ेगा और अगर वही Particular Tasks को काली लिनक्स की सहायता से करता है तो उसमें काफ़ी कम समय लगेगा। काली लिनक्स में यह सारे टूल्स पहले से बने बनाए आते है। इसिलिये यह हैकर का फ़ेवरेट ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।
Installation of Kali Linux
What is Virtual box
3 memory size- अब आपको रैम देना होगा। आप अपने Computer के हिसाब से रैम के दे सकते है। 1gb या 2gb दे सकते है। इसके बाद next पर क्लिक करे।
![]() |
Memory Size |
4 Hard disk- इस ओप्सन के अंदर आपको दूसरे अप्सन Create Virtual Hard Disk New ओप्सन को सलेक्ट करना फिर next पर क्लिक करे।
![]() |
Hard Disk |
5 Hard disk file type- इस ओप्सन के अंदर आपको (Virtual disk image)
ओप्सन को सलेक्ट करना है और फिर next पर क्लिक करे।
![]() |
Hard disk file type |
6 Strange on physical hard disk- इस ओप्सन के अंदर आपको Dynamically allocated ओप्सन को सलेक्ट करना है फिर next पर क्लिक करना है।.
7 File location and size- इस ओप्सन में आपको वर्चूअल हार्ड डिस्क का साइज़ देना है यहाँ पर आपको कम से कम 20gb से 40gb तक स्टोरेज देना है। अपनी स्टोरेज साइज़ देने के बाद आपको सेटिंग वाले ओप्सन पर क्लिक करना है।
8. Settings- अब आपको setting ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Storage - आपको इसके बाद स्टोरेज ओप्सन पर क्लिक करना है।
स्टोरेज ओप्सन सलेक्ट करने के बाद आपको एम्प्टी ओप्सन को सलेक्ट करना है। और सीडी के आइकॉन पर क्लिक करना है। choose/create a virtual optical disk option को सलेक्ट करना है।
9 Add- add वाले ओप्सन पर क्लिक करना है। और आपने जो ISO फ़ाइल डाउनलोड की है उसे सलेक्ट करके add करे।
उसके बाद आपको सारे Option पर ओके कर देना है। अब आपको स्टार्ट ओप्सन पर क्लिक करना है।
अब आपको कुछ समय इंतज़ार करना है। यह आपके कम्प्यूटर पर निर्भर करता है की कितना समय लगेगा।
10. Start Installation - अब आपको ग्राफ़िक्स इंस्टॉल वाले Option पर क्लिक करना है।
सलेक्ट लैंग्वेज में आपको इंग्लिश ओप्सन सलेक्ट करना है। उसके बाद continue पर क्लिक करे।
select your location में आपको अपने कंट्री का नाम select करना है । और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है
11 configure the keyboard- में आपको अमेरिकन इंग्लिश चूज करना है। और continue पर क्लिक करे। उसके बाद installation का प्रॉसेस होगा। और कुछ टाइम तक इंतज़ार करना है।
configure the network में आपको hostname काली(Kali) डाल कर continue पर क्लिक करना है।
![]() |
configure the network में Domain name को empty छोड़कर continue पर क्लिक करना है।
12 User name and Password- इसके बाद आपको अपना यूज़रनेम दे देना है। फिर password देना है। आप अपना password कुछ भी रख सकते है।
14 Partition Disk- partition disk में आपको पहले ओप्सन all files in one partition (recommended new user ) पर क्लिक करना है।
और Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
15 Final Partition-आगे उसके बाद Finish partition and write changes to disk को सलेक्ट करे।
और Continue पर क्लिक कीजिए ।.
16 Partitions Disks - में yes ओप्सन पर क्लिक करे।
Install -इंस्टॉल होने में 10 से 15 मिनट का समय लगेगा।अब आप लोग इंतज़ार करे।
configure the package manger में yes करके continue पर क्लिक करना है। और जो https का ओप्सन आएगा उसको हमें Empty छोड़ देना है।
17 GRUI Boot - Install the GRUI boot loader में सकेंड ओप्सन को सलेक्ट करना है। और continue पर क्लिक करना है। अब हमारा सिस्टम रीस्टार्ट होगा और उसके बाद हमारा लिनक्स Install हो जाएगा।
तो अब हम लोगों ने लिनक्स को इंस्टॉल कर लिया है अब हम उसे ओपन करते है। यह पर हमें अपना यूज़रनेम और password डाल देना है। जो हम लोगों ने दिया था इंस्टॉल करते समय।
तो अब हमारा लिनक्स ओपन हो चुका है। तो हम लोगों ने जाना की किस तरह से हम एक वर्चूअल कम्प्यूटर बना सकते है। वह भी एक सोफ्टवेयर की मदद से तो आप लोग इससे Windows, Linux, Ubuntu, सबको इंस्टॉल कर सकते है। एक साथ।
तो चलिये हम लोगों ने हैकिंग के लिये ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर लिया। तो अब जानेंगे की हैकिंग कैसे करते है। इसे हम दूसरी पोस्ट में जानेगे। तो चलिए मिलते है। दूसरे पोस्ट में एक नए टॉपिक के साथ।