आज की पोस्ट में हमें जाने गे की C क्या होती है और इसे हम कैसे सिख सकते है फ़्री में इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो इस पोस्ट को लास्ट तक read कीजिए गा ।
C क्यों सिखनी चाहिए:-
c बहुत पुरानी language है। और यह जिताना पहले important थी आज भी उतना important है ।
C Language अपना 50 जन्म दिन माना रही । और यह हर साल Developer Survey
Results ![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjS5i0eqELCtTC9A-iyz5ctDRtXdZJ7IKxJduJgZp3LneGZZkEJ2Grqy7oqbR0oYLB02t7HJyO4IywMZAeba7s-E8avMB4JKKfBR5k9X-X5vHl2pif7IzmfwgpLhuginNUgnCZ5FlLyvsgw/s320/what+is+c+language.webp) |
c |
के अनुसार नवम्बर 2021 में C language Top programming language की रैंकिंग में नंबर 1 पर है। इसी से पता चलता है की इस लैंग्वेज की क्षमता कितनी है।
C लैंग्विज काफ़ी सरल लैंग्विज है । आप इसे अपनी ज़िन्दगी की पहली लैंग्विज को लेकर सिख सकते है । क्योंकि अगर आपने अच्छी तरह से C सिख ली तो बाक़ी लैंग्विज को सिखने में कोई परेशनी नहीं होगी ।
अगर आपने अच्छी तरह से C सिख ली तो आपने 60 to 70% C++ भी सिख ली और सारी लैंग्विज का सिंटेक्स बिल्कुल C के जैसे ही होता है । और C लैंग्विज काफ़ी फ़ास्ट है ।
C Fast क्यों है ।:-
C Langauge fast इसलिए है। क्योंकि प्रोग्रैमर के हाथों में पूरा कंट्रोल होता है । और यह hardware के काफ़ी क़रीब होती है। अगर आपको स्पीड चाहिए । तो आप C को ले सकते है ।
C की स्पीड का पता हम इस बात से लगा सकते है। की ज़्यादातर जो गेम बनाए जाते है वह सब C में ही बनाए जाते है । और जो हमारे अपाची सर्वर है वह भी C लैंग्विज में लिखे गये है ।
History Of C:-
सन 1960 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने एक कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा का विकास किया जिसे उन्होने नाम c दिया। इसे सामान्य बोल-चाल की भाषा में बी (B) कहा गया। ’B’ भाषा को सन 1972 में बेल्ल प्रयोगशाला में कम्प्यूटर वैज्ञानिक डेनिश रिची द्वारा संशोधित किया गया। C प्रोग्रामिंग भाषा B प्रोग्रामिंग भाषा का ही संशोधित रूप है। C को यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम और डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम दोनो में प्रयोग किया जा सकता है, अन्तर मात्र कम्पाइलर का होता है। यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम C में लिखा गया ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह विशेषत: C को प्रयोग करने के लिये ही बनाया गया है अत: अधिकतर C का प्रयोग यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही किया गया है।
Why Programmer Like To C:-
आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते है की आज C को 60 साल हो चुके है पर फिर भी वह टॉप टेन लैंग्विज में समिल है । और आज भी Programmer के दिलो में अपनी जगह बनाए हूँ है । C को आज भी लगातार डिवेलप किया जा रहा है । और जो भी C लैंग्विज के बाद आयी लैंग्विज जैसे - php, java, यह सब C के सिंटेक्स को यूज़ करती है ।
और आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा की हमारे जो ऑपरेटिंग सिस्टम Windows, Linux, Mac यह सब C में ही लिखे गये है।
यह एक भाषा है जिसकी मदद से आप CPU के Instructor के सबसे ज़्यादा नज़दीक पहुँच जाते है
C learn From:-
आप c langauge को फ़्री में youtube पर से सिख सकते है ऐसे बहुत से cahnnel है जो की फ़्री में आपको C सिखा देंगे Code with Harry youtube channel से आप लोग फ़्री c को सिख सकते है
I Hope की आपको Clear हो गया होगा की C लैंग्विज क्या होती और हमें इसे क्यों सिकना चाहिए । तो आपको इस जानकारी से काफ़ी मदद मिली होगी अगर आपको इस पोस्ट से तोड़ा सा भी फ़्याद हुआ है तो आप मुझे कॉमेंट करके बता सकते है । और आपको इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी में परेशनी हो तो आप मुझे पूछ सकते है ।
तो चलिए मिलते है दूसरे पोस्ट में By And Take Care|