आप लोगों को footprinting के बारे में तो पता ही होगा और आपने website फूटप्रिंटिंग का नाम तो सुना ही होगा अगर आपको नही पता की website फूटप्रिंटिंग क्या होती है और इसे कैसे करते है तो इस पोस्ट के साथ बने रही आपको website फूटप्रिंटिंग से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है।
Website Footprinting:— जो एक एक्स्पर्ट होता है वह website के नाम से ही सारी इन्फ़र्मेशन को निकल लेता है तो हम इस पोस्ट में जानेगे की Website से कैसे इन्फ़र्मेशन को हम निकाल सकते है हम यहाँ पर चार मेथड को देखेगे जिनकी मदद से हम website की information collect कर सकते है
- Website Grading And coding Errors
- Collecting info. From Domain Name
- Extract website information
- Mirroring websites (Website ripper copier, Teleport pro, imiser, Httrack, GNU Wget, etc. )
Website Grading and Coding Error :—
इसमें हम website के ग्रेडिंग और कोडिंग error के बारे में इन्फ़र्मेशन को कलेक्ट करेंगे एक हैकर के लिए कोडिंग एरर से काफ़ी कुछ कर सकता है इसे चेक करने के लिए हम एक website का यूज़ करेंगे जिसका नाम है sitechecker.pro इस website से आप आसानी से seo और उसके error के बारे में आसानी से पता कर सकते है
Collecting info From Doman Name:-
जो दूसरे नम्बर वेबसिटे आती वह website www.informer.com इसकी मदद से आप website के admin, ip address, email, phone, address, dns, etc बहुत सारी इन्फ़र्मेशन को कलेक्ट कर सकते है।