जैस की हमने पिछली पोस्ट में देखा था की website के ज़रिए फूटप्रिंटिंग कैसे करते है और फूटप्रिंटिंग क्या होतीं है यह सारी बातें पिछिली पोस्ट में देख लिए था तो इस पोस्ट में जनेगे की ईमेल की से किस तरह से डेटा को निकल सकते है प्रैक्टिकल आपको हमारे यूटूब चैनल hackwithguru पर मिल जाएगा आपको उसमें पूरे डिटेल में बताया गया है ईमेल फूटप्रिंटिंग क्या है और हम इसे कैसे कर सकते है।
आज की पोस्ट में हम जानेगे की ईमेल फूटप्रिंटिंग क्या होती है। और हम लोग ईमेल के हेडर और ईमेल ट्रैकिंग तूल की सहायता से सारी इन्फ़र्मेशन को कलेक्ट करेंगे है
Tracking Email Communications:—
email traiking tool यूज़र के ईमेल पर नज़र रखता है और इस तरह की ट्रैकिंग को digitally time-stamped के ज़रिए किया जाता है। Email traiking tool बहुत सारी इन्फ़र्मेशन को कलेक्ट करता है। जैसे कि IP Address, mail server,and service providers जैसी जानकारी हमें देता है।
जो attacker होता है। वह इस जानकारी का उपयोग हैकिंग की रणनीत, सोशल engeeenering और अन्य हमलों के लिए करता है। कुछ ईमेल ट्रैकिंग टूल्स है जिनका उपयोग आपको हमारे यूटूब चैनल पर मिल जाएगे hackwithguru
e.g., EmailTrackPro, Infoga, Mail traik
Information About the viktim gathered using email traiking tools includes:(ईमेल ट्रैकिंग टूल की सहायता से इकट्टा की गयी जानकारी)
- Recipient’s System IP address:- तरगेट के IP के बारे में हमें जानकारी देता है।
- Geolocation:- जो हमारा टार्गेट होता है उसकी लोकेशन और अटैकर से कितनी दूरी पर है
- Email Received and Read:— टार्गेट को ईमेल आया अगर उसे वह पड़ता है तो जो अटैकर होता है उसे तुरन्त सूचना मिल जाती है।
- Red duration:-- sender के द्वारा sent किया ईमेल किनते टाइम में पढ़ गया और कितना समय तक उसे रीड किया गया है।
- Proxy detection:— जो ईमेल प्राप्त हुआ है उसके द्वारा उपयोग किए जाने वाले सर्वर के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
- Links:— trakcing tools चेक करता है की ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर्ता को भेजे गये लिंक चेक किए गये है या नहीं
- Operating System and Brwoser Information:— इसमें Operating Sytem और प्राप्त कर्ता द्वारा उपयोग किए जाने वाला ब्राउज़र के बारे में जानकारी का पता चलता है अटैकर इस जानकारी का उपयोग करके हमलों को करने के लिए ओपेरतिंग सिस्टम और ब्राउज़र की कमियों को खोजने के लिए करता है।
- Forward email:— फ़ॉर्वर्ड ईमेल यह निर्धारित करता हिया की उपयोगकर्ता को भेजा गया ईमेल किसी अन्य व्यक्ति को भेजा गया है या नहीं
- Device Type:— ईमेल को खोलने और पड़ने के डिवाइस के प्रकार e.g. Desktop computer, mobile Device or laptop के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
Collecting Information from email Header:—
ईमेल हेडर से हम सेंडर का routing infromation,addressing scheme, data, subject और प्राप्तकर्ता के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
The Email Header Contains the following Information:--
- Sender का mail server
- प्राप्तकर्ता के ईमेल सर्वेर द्वारा प्राप्त की गयी तिथि और समय
- sender कौन सा authentication System se mail server का उपयोग कर रहा है।
- sender का पूरा नाम
- sender का IP address और कहाँ से mail sent किया जा रहा है उसका address