आज की इस पोस्ट में हम जनेगे की प्रॉक्सी चाइंस क्या होती है और इसे हम कैसे सेट कर सकते है अपने काली लिनक्स में मगर उससे पहले हम जानते है प्रॉक्सी क्या होती है तो हम आपको बता दे की प्रॉक्सी एक वर्चूअल ऐड्रेस होता है जो की आपको दिखाएगा की वह वहाँ पर प्रेज़ेंट है पर नही होगा ठीक इसी तरह से प्रॉक्सी चेनिंग भी काम करती है जो हर मिनट बदलती रहती है
![]() |
proxychains |
Setup Proxychaining on Kali Linux:-
Proxychaining का सेटप काली लिनक्स पर करने के लिए सबसे पहले आपको root यूज़र से लॉगिन करना पड़ेगा तभी यह ठीक तरह से काम करेंगे ।
- सबसे पहले हम root user से login हो जाएगे ।
- अब आपको अपने Terminal को open करना है ।
- अब आपको command देनी है.| apt-get install tor जिससे आपका टोर इंस्टॉल हो जायेगा ।
- अब हम आगे चलते अब हम प्रॉक्सी चाइंस को इंस्टॉल जिसके लिए हमें command देनी पड़ेगी apt-get install proxychains
- अब हम अपने टोर कि सर्विस को आन कर लेंगे जिसको आन करने के लिए हमें कमांड देनी पड़ेगी service tor start अगर आपको इसको स्टाप करना हो तब आपको कमांड देनी पड़ेगी service tor stop अगर आपको इसका status चेक करना हो हो आन है या off है तो कमांड है service to status
- अब आपको proxycahins.conf file को open करना है और इसको एडिट करना है proxychains.conf file की location पता करने के लिए आपको कमांड देनी पड़ेगी । locate proxychains.conf
- अब इसको ओपन करने के लिए हम कमांड देंगे nano etc/proxychains.conf और आपको इस फ़ाइल कुछ चेंज करना है जैसा की इमिज में देख पा रहे होगे dybamic_chain के आगे # रहेगा तो आपको # हटा देना है। और strict_chain के आगे # लगा देना है।
- अब आप नीचे आयेंगे तो आपको एक proxylist का ऑप्शन दिखायी देगा जिसमें आपको सेम कापी करना है और वहाँ पर लिखना है socks5 127.0.0.1 9050 इतना लिखकर इसको सेव कर देंगे
- अब आपको फिनेल कमांड देनीं है जिससे आप अपने प्रॉक्सी सर्वर को स्टार्ट कर सके वह कमांड है proxychains firrefox
तो अब हमरा प्रॉक्सी सर्वर स्टार्ट हो चुका है
I Hope की आपको इस जानकारी से काफ़ी मदद मिली होगी अगर आपको इस पोस्ट से तोड़ा सा भी फ़्याद हुआ है तो आप मुझे कॉमेंट करके बता सकते है । और आपको इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी में परेशनी हो तो आप मुझे पूछ सकते है ।
Tags:
Ethical Hacking
best post
जवाब देंहटाएं