Hacked Facebook Account को Recover कैसे करे।-
दोस्तों आज मेरे दोस्त का FB अकाउंट किसी ने हैक कर लिया उसने मुझसे कहा यार अब क्या होगा तो इसका ज़रूर कोई न कोई उपाय ज़रूर होगा है। चलिए जानते है उन उपायों के बारे में
WhatsApp का काला सच आए सबके सामने
इसके लिए ज़्यादा कुछ नही बस कुछ स्टेप्स को फ़ालो करना है।
Step1. सबसे पहले आपको https://www.facebook.com/hacked पर click करने है।
Step2. अब आपको अपने email or phone number को enter करना है। और Search पर क्लिक करना है।
Tip- ऐसा भी हो सकता है कि जिसने आपका अकाउंट हैक किया हो उसने आपका password बदल दिया हो। तो आपको अपने अकाउंट का url डालकर सर्च करना है ।जैसे- www.facebook.com/gksaxena.orj
STEP3. इसके बाद आपको आपका FB अकाउंट मिल जाएगा अब अपना Password Enter करना है। (अपना अंतिम बार Enter किया हुआ Password ही Enter करे जो आपको याद हो।)
Step4. अगर आपका Password आपके पुराने Password से नही Match करेगा तो आपका अकाउंट रिकवर नही हो पाएगा अर्थात् आप सिर्फ़ अपना अकाउंट ही रिकवर कर सकते है। किसी दूसरे का नही। इसके बाद Secure Account पर क्लिक करे।
क्या होता है DDOS अटैक full information in Hindi
Step5. इसके बाद आपके सामने Recover का ऑप्शन आएगा।आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका अकाउंट रिकवर होना शुरू हो जाएगा।
अगर आपको अपना Email और Phone Number को भी रिकवर करना है तो आप Email or Phone Number पर रिकवर कोड लेकर रिकवर कर सकते है।
Step6. अगर हैकर ने आपके Email और Phone Number को डिलीट कर दिया है तो आप Cannot Secure Email or Phone Number पर क्लिक करे।
Step7. अब अपना नया Email और Phone Number को Add करके Continue पर क्लिक करे।
Step8. इसके बाद आपको अपना Full नाम डालना है और कोई ईमेल Id जो कि अपने कभी Facebook में न Use किया हो। फिर Send बटन पर क्लिक करे।
आपको अपनी Real Id ही डालनी है । अगर आप कोई ग़लत Id Enter करेंगे तो हो सकता है आपका अकाउंट रिकवर नही होगा। Id Enter करने के 24 घंटे में रिकवर हो जाएगा है।