WhatsApp Hacking —
इस पोस्ट को पड़ने के बाद बहुत से लोगों के मन से हैकिंग के लिए जो सोच वह बदल जाएगी इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।, जैसा कि आप लोग बहुत बार इंटेरनेट पर या यूटूब पर यह हमेशा सर्च करते रहते है, की WhatsApp को कैसे हैक करे या अपनी GF या फिर फ़्रेंड का WhatsApp अपने फोने में कैसे चलाए या कैसे हैक करे।, भाई मैं उसे पहले आपको एक स्टोरी सुनना चाहता हूँ मैं अपने फ़्रेंड से बोला की मैं हैकिंग करता हूँ, तो वह बोला की अच्छा तो मेरे वहतसप्प हैक करके दिखा तो मैं मनु तो मेरे भाई मैं आपको बता दु जैसा की मैं अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि एथिकल हैकर कैसे बने तो भई मैं फिर बताता हूँ हैकर कोई WhatsApp या फ़ेस्बुक अकाउंट को हैक करने वाला नही होता है, हैकर का काम होता कमी को फ़ाइंड करना।और लोगों की मदद करना , चलिए अपने टॉपिक पर आते है। जैसा के आप लोगों में बहुत से विडीओ में देखा होगा की एसे ये करो तब उसका वहतसप्प हैक हो जाएगा इस येप में उसका नम्बर डालो और कुछ कमांड दो और WhatsApp आपके फ़ोन में चलने लगे गा या फिर QR कोड को स्कैन करो तब WhatsApp हैक हो जाएगा तो इस पोस्ट में आपके सारे डाउट क्लीर होने वाले है इस पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पड़िएगा|.
WhatsApp —
![]() |
WhatsApp Hacking |
जैसे कि हम सब जानते है कि WhatsApp एक चैटिंग येप है, इसके बहुत सारे फ़ीचर्ज़ है मगर आप क्या यह जानते है कि जो WhatsApp है ,वह फ़ेस्बुक का ही है फ़ेस्बुक और WhatsApp का मालिक एक है, Mark Zuckerberg और इनकी सिक्यरिटी पर जितना खर्च होता है उतना हम सोच भी नही सकते है।, WhatsApp को हैक करने के लिए अच्छे -अच्छे हैकर की भी हिमत नही होती है, एक professional हैकर भी उसको हैक करने से भी पहले दस बार सोचता है, इसका मतबल की हम राह चलते हैकर है जो YouTube की video को देखकर सोचते है, हमने WhatsApp, Facebook, instagram, को हैक कर दिया यह सब एक ग़लत फ़ैमि है।, हम WhatsApp को कोई ब्लॉग या video को देखकर WhatsApp का अकाउंट हैक नही कर सकते है।, यह सब जो Method बताते है वह सब WhatsApp का Futures होते है, अब बोलो गे की क्या WhatsApp कभी हैक नही हुआ है, तो मेरे भाई आपकी जानकारी के लिए बता दु की दुनिया में येसी कोई इंटेरनेट से जुड़ी कम्पनी नही है जो हैक ना हुई हो,
Method 1.
QR कोड - अब हम बात करते है की QR कोड से कैसे WhatsApp हैक होता है,
1. तो सबसे पहले आपको विक्टिम का फोने लेना होगा और उसमें उसके WhatsApp को ओपन करना है,
2. अब आपको राइट साइड में थ्री डाट दिखायी दे गा आपको उस पर क्लिक करना,
3. अब आपको उसमें WhatsApp Web का ऑप्शन मिलेगा, उसपर आपको क्लिक करना है,
4. जब आप उसे ओपन करेंगे तो आपको QR कोड स्कैन करने का मौक़ा मिलेगा।,
5. अब आपको अपने pc पर अपने browser को ओपन करना है,
6.ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको WhatsApp web सर्च करना है।,
7. WhatsApp वेब को ओपन करने के बाद आपको एक QR कोड मिलेगा जिसे आपको स्कैन करना होगा
8. आपने जो फोने लिए है उससे उस QR कोड को स्कैन करे और WhatsApp आपके pc में खुल जाएगा, यही मेथड विडीओ में बताते है की इसी तरह से WhatsApp हैक होता है।.
तो आप बताए की इसमें कहा पर हैकिंग हुए बल्कि यह तो एक तरीक़ा था WhatsApp को अपने pc या laptop में चलाने के लिए, आपकी जानकारी के लिए के बता दे की यह Futures WhatsApp ने WhatsApp को pc पर चलाने के लिए बनाया था।
Method 2.
Spy App — अब हम बात करते है की spy app से WhatsApp को कैसे हैक करते है आपको विडीओ में बताए जयाएग प्ले स्टोर से की एक app डाउनलोड कर लो और विक्टिम का फ़ोन लेकर उसको स्कैन करो या कुछ कोड को डालो और WhatsApp हैक हो जाएगा|. और कुछ नही होता बल्कि बैक्ग्राउंड में वह ऐप्लिकेशन हमरी सारी जानकारी ले लेता और उसके साथ क्या करता है वह किसी को नही पता होता है और हर विडीओ वाला दावा करता है WhatsApp हैक हो जायगा अरे मेरे भाई उनको खुद नही पता होता है कि वह ऐप्लिकेशन कैसे काम करती है।
Method 3.
Root Phone — अब बात करते है की फ़ोन को रूट करने के बारे में अब कुछ लोग बोलेगे कि फ़ोन को रूट करो की और कुछ कमांड को दो और WhatsApp अकाउंट हैक हो जयाएगा और हमारे भाई लोग बिना सोचे समझे फ़ोन को रूट कर देते है, आपने फ़ोन को तो रूट कर दिया और आपको उसका मतल भी टिक से नही पता होता ना तो रूट करने वाले को ना तो बताने वाले को भाई आप फोन को रूट करके खुद को ख़तरे में डाल देते है।
तो मेरे भाई आप लोग WhatsApp को हैक करने के पीछे मत पड़िए आपको किसी का WhatsApp चलना है तो ये सारे मेथड WhatsApp में है। आप इनका यूज़ करो ना की आप इन पालतू की video और पोस्ट के पीछे मत पड़ो मैं यह नही कह रहा हूँ की सारे video ग़लत है या पोस्ट भाई सभी लोग ग़लत नही होते है। तो आप इन spy और root के चक्कर मत पड़ो और हैकिंग यही नही है हैकिंग को लेकर अपनी नज़र को बदलो मेरे भाई हैकिंग अछे काम के लिए है। उसका सही यूज़ करो।