Computer Network
दो या दो से अधिक पर्सनल कम्प्यूटरो को परस्पर किसी तार से जोड़ देने से कम्प्यूटर नेटवर्क बन जाता है। इस प्रकार परस्पर जुड़े हुए कम्प्यूटर नेटवर्क को और परस्पर जोड़ने की प्रक्रिया को कम्प्यूटर नेटवर्किंग कहा जाता है।.
![]() |
computer networking |
जिन तारो से कम्प्यूटर को जोड़ जाता है। उसे Bus कहते है। नेटवर्क पर डेटा संचरण ( Data Transfer ) Bus के माध्यम से होता है।
Network के प्रकार —
1 लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
2 मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
3 वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
1.लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) — इस प्रकार का नेटवर्क किसी भवन, विद्यालय, एवं कार्यालय जो 10 किलोमीटर के एरिया में एक ही भवन में कम्प्यूटरो द्वारा परस्पर जसे हुए हो LAN कहलाता है।

LAN

ये निजी नेटवर्क होते है। जिनका विस्तार सीमित क्षेत्र तक होता है। LAN में एक ही केबल का उपयोग होता है। जिससे सभी कम्प्यूटर जुड़े होते है।
2.मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) — जब दो या दो से अधिक कम्प्यूटर नेटवर्क लगभग 100 किलोमीटर तक के क्षेत्र तक में दो या दो से अधिक भवनो या प्रतिस्ठनो में परस्पर जुड़े होते है। तो उसे MAN कहते है।
![]() |
MAN |
3.वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) — इस नेटवर्क में विस्तृत क्षेत्र में जुड़े होते है। शहर में कम्प्यूटर एक ‘ सब नेट ‘के द्वारा जुड़े होते है। सब नेट, सूचना को एक कम्प्यूटर से कम्प्यूटर तक पहुँचता है। WAN का उदाहरण इंटेरनेट सब-नेट कहते टेलिविज़न लाइन और कनेक्शन के समूह को।
कम्प्यूटर नेटवर्क की उपयोगिता —
- अलग - अलग स्थानो पर स्थित कम्प्यूटरो में डेटा का फ़ाइलों के आदान -प्रदान की सुविधा का होना ।
- एक ही प्रिंटर का अनेक कम्प्यूटरो में भागीदारी की सुविधा का होना ।
- सभी कम्प्यूटरो पर किसी विशेष प्रोग्राम या फ़ाइलों को खोलने की सुविधा ।
- किसी एक जटिल समस्या का समाधान अनेक यूज़र अलग - अलग कम्प्यूटरो पर कर सकते है।
- संग्रह - माध्यम का कई कम्प्यूटरो से भागीदारी की सुविधा।
- मेमोरी की अनेक कम्प्यूटरो से भागीदारी की सुविधा ।