गूगल कम्पनी एक नया ओपेरतिंग सिस्टम लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Android12 है । गूगल ने इसे लाने की तैयारी में लगी हुई है। गूगल का कहना है की Android 12 यूज़र इंटर्फ़ेस में बड़ा बदलाव किया गया है
![]() |
Android 12 |
Android की तस्वीर -
Android i12 की लीक की गयी तस्वीर से इस बात का खुलासा हुआ है। की इसके यूज़र इंटरफ़ेस में की गयी बदलाव होने वाला है। ख़ासकर नोटिफ़िकेशन , फ़ैनल, राउंडेड, कॉर्नर ,प्राइवसी, फ़ीचर , और विज़िट सेक्शन मे हालाँकि अभी इसके बारे में कोई अधिकारिक तौर पर कम्पनी ने कुछ नही कहा है। अब android i12 नोटिफ़िकेशन स्क्रीन में 6 टाइल्स की जगह व शोर्ट्कट कीज़ लगी हुई है। बाई तरफ़ टॉप पर नए आइकॉन दिखाई देंगे।
Security Update—
security update को भी लेकर के android i12 ने काफ़ी बदलाव भी देखने को मिलेंगे जिससे कोई भी अक्केस न ले सके। इसके लिए Android i12 में एक अलग नोटिफ़िकेशन टूल दिया गया है। जो किसी भी app को किस तरह की permission मिली हुई है। क्या ये app आपका माइक्रफ़ोन या कैमरा अक्केस कर रहा है। यही नही प्राइवसी को लेकर भी कम्पनी ने बड़े कदम उठाए है। जिसकी वजह से अब खुद यूज़र तय करेंगे की किस permission को अक्केस दिया जायँ।
Massage notification —
Android i12 में conversation नाम से अलग विज़िट दिखने वाला है। जिससे massage, मिस्ड कॉल, और नोटिफ़िकेशन से रिलेटेड अलर्ट्स मिलेंगे। गूगल इस विज़िट को Android i12 ओपेरटिंग सिस्टम पर चलने वाले सभी डिवाइस के लिए मेंडेरि कर रहा है।इसके अलावा people shortest भी दियद जा रहा है।जो कांटैक्ट लिस्ट के लिए भी शॉर्टकट key की तरह काम करेगा।