WhatsApp को टक्कर देने आयी देसी एप Sandes
Sandes App अभी टेस्टिंग फ़ेज़ में है। अभी सिर्फ़ सरकारी अधिकारियों के द्वारा ही यूज़ किया जा रहा है। हालाँकि माना ये जा रहा है की ये एप जल्द ही सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा Whatsapp की नयी पॉलिसी के एलान के बाद कई सारे ओप्सन सामने आए मगर कोई भी भारतीय नही मगर इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। sandes जो की “मेड इन इंडिया “ है। ये एप डेवलप कर दिया गया है। अभी इसे केवल सरकारी लोग ही इसका यूज़ कर सकते है। टेस्टिंग कम्प्लीट होने के बाद ये एप सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा।
प्राइवसी-
Whatsapp की नयी पॉलिसी के बाद से यूज़र्स के मन में massage ऐप्स को लेकर कई तरह के सवाल पैदा हो रहे है। मगर अब घबराने की कोई बात नही है। इसमें प्राइवसी का पूरा ख़्याल रखा गया है। इसमें आपको साइन-इन करने के लिए OTP का यूज़ करना है। इसको Government instant messaging system नाम दिया गया है।
फ़ीचर —
नैशनल इन्फ़र्मेशन सेंसर द्वारा कंट्रोल किया जाने वाले Sandes app में चैटिंग के साथ-साथ कॉलिंग का फ़ीचर को भी दिया गया है। इसमें यूज़र को साइन-इन करने के तीन ओप्सन मिलेंगे, आप साइन इन Sandes LPD, साइन-इन Sandes OTP और Sandes वेब के ज़रिए साइन-इन कर सकते है। यूज़र्स को किसी भी ओप्सन को सलेक्ट करके OTP प्राप्त कर सकते है।