Apple के iPhone आख़िर इतने महँगे क्यों होते है। आख़िर उनमें ऐसी क्या बात होती है। जो दूसरे स्मार्ट्फ़ोन में नही होती है। क्या सिर्फ़ कैमरा क्वालिटी की वजह से iPhone महँगे होते है। ऐसे कई सवाल है जो के आम android user के मन में आते है। आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे iPhone के वे फ़ीचर जिनकी वजह से ये हमेशा दूसरे सभी स्मार्ट्फ़ोन से अलग और महँगे होते है।
iPhone की प्राइवसी — iPhone अपने प्राइवसी की वजह से ज़्यादा popular है।iPhone में आपके मौजूद संवेदनशील डेटा को ख़ास सुरक्षा मिलती है। apple के किसी भी प्रोडक्ट में हैकिंग की सम्भावना बेहद कम होती है। iPhone में कोई भी नया या अनजान app download नही हो सकता है। App Store की सुरक्षा google play store से ज़्यादा मज़बूत होती है।
IOS 14 — Privacy को लेकर Apple हमेशा से ही सतर्क रहा है। IOS 14 ऐप्स को बनाने वाली कंपनियो पर और सख़्त हो गयी है। पहली बार हर ऐप को यूज़र के डेटा के इस्तेमाल की जानकारी Apple के साथ share करना होगा। यानी हर ऐप को ये बताना होगा की यूज़र के डेटा का कहा और कब इस्तेमाल किया जाएगा।
iPhone में यूज़र की जासूसी — अगर आपको लगता है। की सिर्फ़ ऊपर बताए दो फ़ीचर की वजह से iPhone महँगे है तो लिस्ट आगे और भी है। iPhone में चुपके से माइक और कैमरा कि जासूसी नही की जा सकती है।दरसल बहुत कम लोग जानते है कि Facebook और गूगल जैसे कई ऐप्स बिना बताए आपके फोन के कैमरा और माइक से जानकारी इकट्टा करते है।अगर कोई एप गलती से आपके कैमरा या माइक का इस्तेमाल करता है तो iPhone के यूज़र में मौजूद इंटिकटर क्लिक करने लगता है।
फ़्रॉड के चान्स — Apple अपने प्लाट्फ़ोर्म पर मौजूद हुए एप की सघन जाँच करती है। हर एप को App Store में Registration से पहले सख़्त सुरक्षा मापदंडो से गुजरना पड़ता है। यही कारण है की आपके iPhone के ज़रिए फ़्रॉड की खबर कम सुनाई देती हैं।
यूज़र के प्राइवसी को ध्यान में रखते हुए apple ने साफ़ कर दिया है कि App store में मौजूद किसी भी एप को बिना यूज़र की इजाज़त के सर्च किए गए चीजों को अकसेस नही किया जा
I Hope की आपको इस जानकारी से काफ़ी मदद मिली होगी अगर आपको इस पोस्ट से तोड़ा सा भी फ़्याद हुआ है तो आप मुझे कॉमेंट करके बता सकते है । और आपको इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी में परेशनी हो तो आप मुझे पूछ सकते है ।
Tags:
Technology