Best Hacking Operating System --
jaisa की आप सभी लोगों पता ही होगा की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, और इसका क्या उपयोग है। जिस तरह से हमारे नॉर्मल काम के लिए विंडोज़ होता और हमारे फोन के लिए ऐंड्रॉड होता है, ठीक उसी तरह हम हैकिंग के लिए भी ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो की आम ऑपरेटिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग होता है जिसका उपयोग हम हैकिंग के लिए ही करते है, क्योंकि जो कुछ हमारे टूल्स होते है वह इन सिस्टम पर अछे तरीक़े से वर्क नही करते है इस लिए कुछ ख़ास तरीक़े के ऑपरेटिंग सिस्टम बनाए गाए है जिनका उपयोग हैकिंग के फ़ील्ड में किया जाता है।, तो आज की इस पोस्ट में जानेगे की हैकिंग के लिए कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करते है, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पड़िएगा आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
![]() |
Hacking Operating system |
1.Kali Linux — kali linux एकDebian-based linux distribution जिसका मुख्य काम advanced Penetration testing और security Auditing services प्रदान करना है। Users के लिए ये काली ऐसा टूल है।जो linux users के लिए जो की बहुत से ट्रिक्स प्रदान करता है। जैसे — security departments kali linux में ऐसे टूल्स packed होते है जो कि आपको बहुत से security tasks को करने में मदद प्रदान करते है। जैसे कि penetration testing, security research , computer Forensics और Reverse Engineering इत्यादि।
2.Back Box— Back box को linux रूप में भी माना जाता है यह लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का एक प्रकार है, जो Ubantu पर आधारित है यह network penetration testing security, और Ethical Hacking के performance के लिए कई devices के साथ बंडल में आता है यह एक network पर sniff packet, reverse engineer compiled program और अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है जो security expert होते है।
3.Parrot OS— parrot os एक बहुत ही पापुलर लाइट वेट ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि लिनक्स का सिस्टम है इसको डेबियन के आधार पर बनाया गया है parrot os security testing और penetration testing के लिए यूज़ किया जाता है parrot os एक cloud प्रेडली ऑपरेटिंग सिस्टम है इसको हम एथिकल हैकिंग, फ़रेन्सिक reserach, crptography और ये operating system हमें anonymous रहने में हमारी मदद करता है जो कि इसको सबसे अलग बनाता है।