आज हम बात करेंगे की हैकिंग अटैक्स कितने प्रकार के होते है और इन्हें कैसे करते है। सारे अटैक के बारे में हम पूरी डिटेल में जानेगे की वह कैसे काम करते है और उन्हें कैसे करते है। तो इस पोस्ट को last तक रीड कीजिए गा।
![]() |
Hacking Attacks |
Types of Hacking Attacks
1. Mobile Threats
2. Insider Attacks
3. Botnets
4. Network Threats
5. Application Threats
6. Operating system Attacks
7. Shrink Wrap Code Attacks
8. Denial of Service (DOS)
9. Phishing
10. Malware.
1. Mobile Threats
![]() |
Data Leakage Moblie Threats |
->Unsecured Wi-Fi — अब हम बात करते है Unsecured Wi-Fi के बारे में जैसे की आपको कही पर फ़्री का वाइफ़ाई(क्या होता है वाइफ़ाई ) मिला और आप उससे कनेक्ट होकर इंटेरनेट का यूज़ करेंगे तो हो सकता है वह वाइफ़ाई सिक्यर ना हो या यह भी हो सकता है हैकर का बिछाया हुआ जाल हो ।
![]() |
Unsecured Wi-Fi |
जैसे की मान लीजिए कि आप रेलवे स्टेशन पर गए और आपको वहाँ फ़्री का वाइफ़ाई मिला और उस वाइफ़ाई का नाम ऐपल और हैकर ने क्या किया की ऐपल के नाम से एक अपना वाइफ़ाई बना दिया और अब आप जब रेलवे के वाइफ़ाई से कोंनकेट करेंगे तब आप रेलवे के वाइफ़ाई से ना कनेक्ट होकर आप हैकर के वाइफ़ाई से कनेक्ट हो जाए गे और आपको लगेगा की आप रेलवे के वाइफ़ाई से कनेक्ट है पर आप तो हैकर के वाइफ़ाई से कनेक्ट हो चुके है अब हैकर आपका सारा डेटा आसानी से ले सकता है। इस लिय हमें फ़्री वाइफ़ाई का इस्तेमाल नही करना चाहिए यह बहुत ख़तरनाक होता है ।
->Network Spoofing — Network Spoofing का मतलब होता है किसी नेट्वर्क को कापी करना इसका डुबलिकेट बना देना जैसे की हमने रेलवे के वाइफ़ाई के बारे में बात की थी ठीक उसी तरह।
->Phishing Attacks — Phishing Attacks वह अटैक होता है जिसमें टार्गेट को लोभया जाता जाता जिस तरह से हम फ़ीस को दाना डाल कर पकडेते है ठीक उसी तरह हैकर भी हमारे लिय दाना डालते है।

Phishing Attack

मन लीजिए की आपको Facebook पर आपको एक लिंक मिला आपको यह यह काम करना और उसके लिए आपको कुछ पैसे मीलेगे और आम यूज़र क्या करेगा की उस लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन करेगा करने के बाद आपसे आपकी डिटेल्ज़ पूछेगा जैसे Username Password, OTP, Bank Details ,etc और आपको लेगगा की यह वेब पेज असली है पर यह तो हैकर की तरफ़ से एक बिछा हूँ जाल है जिसमें आप फँस चुके है फ़िशिंग अटैक का मतलब होता किसी वेब पेज को कापी करना । इस लिए हमें किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोच लेना चाहिए।
->Spyware — spyware दो शब्दों से मिलकर बना है spy और ware spy का मतलब जासूसी और ware का मतलब software spyware का मतलब होता है जासूसी करने वाले software। कुछ software जासूसी करने के लिए बनाए जाते है।
![]() |
spyware |
कई बार हम ऐसे software जो की फ़्री नही होते है और हमें उनके पैरटेड वर्ज़न को डाउनलोड कर लेते है किसी फ़ेक website से और जैसे ही हम उसे इंस्टॉल करते है और सारी पर्मिशन देते है वह हमरी जासूसी करने लगता है। हमारे फोने की सारी जानकारी को वह हैकर के पास सेंड करते है, अगर आप फोने से ही बैंकिंग करते है तो आपके साथ के क्या हो सकता है आप समझ गये होगे इस लिए फ़्री के software के चक्कर में ना पड़े यह बहुत ख़तरनाक हो सकता है।
Note :- बाक़ी के अटैक के बारे में हम अगली पोस्ट में जानेगे एक ही पोस्ट में सारे अटैक के बारे में बताने में काफ़ी लम्बी पोस्ट हो जाएगी।