सबसे पहले की आप Ethical Hacker कैसे बनते है । इसके बारे में जानने से पहले आप अपने आप से एक question करना है की मुझे Ethical Hacker किस लिए बनाना है। अगर आप Ethical Hacker इसलिए बनाना चाहते है की आप अपने फ़्रेंड या गर्ल्फ़्रेंड का Facebook, insta account hack कर सके । और अपने दोस्तों में cool dued बन सके ।
|
How To Become A Ethical Hacker |
|
अगर आपका Answer "yes " है तो मेरे दोस्त आपने ग़लत ट्रैक चुन लिया है आपको अपने पैसले पर पुनः विचार करना चाहिए ।
और अगर आपको लगता है की hackers बस Facebook Account hack करने के लिए होते है तो please आप से निवेदन है की आप इस पोस्ट इसी जगह पर छोड़ कर चले जाए ।
तो मैं अब मानता हूँ की अब जो लोग भी इस पोस्ट को पढ़ रहे वह सचमुच एक Ethical Hacker बनाना चाहते है अगर आप सचमुच में Ethical Hacker बनाना चाहते है तो आपको Ethical Hacking के लिए अपने आप को पूरी तरह से समर्पित करना होगा । क्योंकि hackers एक दिन में नहीं बनते है इसके लिए सालो -साल मेहनत करनी पड़ती है ।
इन सभी जनकारियो को जानने के आप सही तरीक़े से डिसाइड कर सकेंगे की क्या मेरे लिए Ethical Hacking का career सही या नहीं ।
Ethical Hacker कैसे बनते है यह जनने से पहले आपको 'Hackers ' शब्द का exact मतलब पता होना चाहिए । जिसके बारे में बहुत से लोगों की ग़लत धारणा बनी हुई है।
Hacker शब्द का सही मतलब
सामान्य शब्दों में Hackers वो होता है जो की किसी Software , इलेक्ट्रोनिक से जुड़ी चीजों में कमियों को निकाल कर उनको सही करने का सुझाव देता है ।
Networking की दुनिया में Hacker वह व्यक्ति होता है । जो किसी भी computer, computer program, or network में कमजोर बिन्दुओ को दुड़ता है । और उसका solution दुड़ता है ।
इंटर्नेट की दुनिया में कमजोर बिन्दु को vulnerabilities कहा जाता है ।
मैंने hacker शब्द को define करना इसलिए ज़रूरी समझा क्योंकि जब व्यक्ति बोलता है की मैं Hacker हूँ या हैकर बनाना चाहता हूँ तो हमारे माइंड में एक ग़लत विचार उत्पन्नत होता है
और जिससे हमें लगता है की हैकर हमेशा ग़लत ही होते है जोकी पूरी दुनिया में तबाही मचा रहे । और इसलिए हैकर बदनाम है । परंतु मैं आपको बता दु की यह बात आधी सही और आधी ग़लत है दुनिया में बहुत से हैकर है और यह भी निशिचित रूप से सत्य है कुछ बुरे हैकर भी है पर जैसे की दुनिया में रहने वाले कुछ ही लोग बुरे होते है और ग़लत काम करते है । परंतु इसका मतलब तो यह नहीं सब लोग बुरे हो। इसी तरह Hacker भी बुरे नहीं होते है ।
अब मुझे आशा है की आपको हैकर शब्द का exact और सही मतलब पता चल गया होगा और यह जानने के बाद आपको hackers को लेकर आपके मन में अच्छा विचार आ रहा होगा ।
अब आप इसका सही मतलब जानने के बाद Ethical Hacking में अपना career शुरू कर सकते है।
Types of Hacker
Hackers को 3 भागो में विभाजित किया गया है उनके कार्यों के ध्यान में रखते हुए ।
#1 White Hat Hacker - Good Hacker
आप इन हैकर को internet की दुनिया का Hero बोल सकते है । White Hat Hacker बुरे चीजों को होने से रोकते है और internet को सुरक्षित स्थान बनाते अगर दूसरे शब्दों में कहे तो White Hat Hacker बुरे Hacker जिसे Black Hat Hacker भी कहते है ।
|
White Hat Hacker |
White Hat Hacker को ही Ethical Hacker कहा जाता है । और आप को भी Ethical hacker बनाना है ।
White Hat Hacker किसी भी टेक्नॉलजी पर किसी भी तरह का अटैक करने से पहले उस टेक्नॉलजी के मालिक से पर्मिशन लेते है जो की क़ानूनी रूप से मान्य होता है।
चाहे वो अटैक किसी private या Government organisation के लिए करता है तो उसे पहले organisation से permission लेनी पड़ती है।
इसका मतलब की एथिकल हैकर किसी organisation के साथ जुड़ते है और उनके लिए काम करते है। यह हैकर सही रास्ते का पालन करते अहि यह rules and regulation को फ़ॉलो करते है।
#2 Grey Hat Hacker -(50:50)
जैसा की नाम से ही पता चलता है की ये हैकर थोड़ा अच्छा और थोड़ा बुरे काम करते है ।
|
Grey Hat Hacker |
इसका मतलब ये है की ये न तो पूरी तरीक़े से innocent होते है। न ही पूरे तरीक़े से अपराधी । इन Hackers को हैकिंग की दुनिया में notorious हैकर कहा जाता है
Gret Hat Hackers कोई भी अटैक करने के लिए किसी भी organisation से कोई permission नहीं लेते है । लेकिन इनके इरादे ग़लत नहीं होते है।
इनका मक़सद किसी को भी नुक़सान पहुँचना नहीं होता है। ये सिर्प मज़े के लिए ये सब करते है। पर फिर भी यह ग़लत है।क्योंकि आप किसी भी कम्पनी के ऊपर अटैक कर रहे है तो आपको पहले उनसे permission लेनी तो पड़ेगी । लेकिन Grey Hat Hacker ऐसा हमेशा नहीं करते है । यह कभी -कभी rules का उल्लगन करते है। पर वह किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुँचाते है।
#3 Black Hat Hacker - The Bad Guy
यही वह हैकर है जिसके बारे में हम हमेशा न्यूज़ चैनल और अख़बार में सुनते है और यही वह लोग है| |
Black Hat Hacker
|
जिनकी वजह से हम हैकर को ग़लत समझते आए है। जैसे हम White Hat Hacker को हिरो समझते है उसी तरह हम इनको विलेन बोल सकते है, और यह सचमुच में एक विलेन होते है जिनका मक़सद सिर्फ़ लोगों को नुक़सान पहचाना होता है और डेटा को चोरी करना होता है ये हैकर किसी तरह का अटैक करने से पहले किसी से इजाजद नही लेते है। Black Hat Hacker किसी भी ओरगिनाइजेसन के अंडर में काम नहीं करते है।
अगर वह करते भी है तो वह ओरगिनाइजेसन किसी भी गोवेरमेंट अथोरिटीस से मान्य नही ये लोग हमेशा अंधकार में जीते है इनके लिए कोई सुनहरा भविष्य नहीं है।
इस डिफ़रेंस को जानने के बाद मुझे उम्मीद है की आपके सभी Dout clear हो गये होंगे। एथिकल हैकर के प्रति ।
एथिकल हैकर क्या है कौन सा हैकर क़ानूनी रूप से सर्टिफ़ाइड होता है। क्या सारे हैकर बुरे होते है।
तो चलिए जानते है की "एथिकल हैकर" कैसे बने ।.
एथिकल हैकर बनाने के लिए ज़रूरी एजुकेशन आपको एक एथिकल हैकर बनाने के किसी भी डिग्री और सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरत नही होती । इस फ़ील्ड के लिए आप का knowledge ज़्यादा महत्वपूर्ण है पर आपके पास knowledge होनी चाहिए। इसका मतलब एथिकल हैकिंग का मास्टर बनाना होगा। जो की आप अपनी मेहनत से बनेंगे।
Education- आपको 12th पास होना चाहिए किसी भी साइट से (Art/commeres science)
Bachelor degree
वैसे तो आप किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री ले सकते है। पर इंडस्ट्री के डिमांड के हिसाब से कम्प्यूटर रिलेटेड स्ट्रीम वाले क्षात्रों को ज़्यादा परफ़ोर्म मिलती है। एथिकल हैकर बनाने के लिए ज़्यादातर स्टूडेंट इन सब्जेक्ट में ग्रेजुएसन करना पसंद करते है।
- BCA(Bachelor of Computer Application)
- B.SC In Computer Science
- B.TECH In computer science Engineering
- B.ECH In Electronics And Computer Engineering
Education 3- Ethical Hacker का Certification
बहुत सारी कम्पनी सर्टिफ़िकेट के लिए डिमांड करती है। क्योंकि उनको प्रोजेक्ट लेने के लिए शो कराना पड़ता है| की हमारे कम्पनी में इतने सर्टिफ़िकेट एथिकल हैकर है। सर्टिफ़िकेट के लिए आपको EC-Council की वेबसाइट पर जाकर इग्ज़ाम के लिए रजिस्ट्रेसन करना पड़ेगा। EC-Council एथिकल हैकिंग का certificate प्रवाइड करती है।
एथिकल हैकर बनने के लिए क्या -क्या स्किल आपको आनी चाहिए
तो चलिए जानते है की एथिकल हैकर को क्या क्या स्किल आनी चाहिए।
1 सबसे पहले तो आपको कम्प्यूटर का बेसिक्स ज्ञान होना चाहिए। आपको पूरी तरह से हार्डवेयर एंड सोफ्टवर का पूरा ज्ञान होना चाहिये।
2. Programming Language- C, C++, JAVA, Java Script , python, Ruby, HTML, php, css and SQL एक एथिकल हैकर बनने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंगवेज का ज्ञान होना चाहिए। एक अच्छा एथिकल हैकर बनने के लिए प्रोग्रामिंग लैंगवेज आवश्यक है पर यह ज़रूरी नही है की आप उसमें Expert हो। आपको python सीखना चाहिए क्यूँकि यह सबसे सरल और फ़ास्ट प्रोग्रामिंग लैंगवेज है। और इसको सिखना भी आसान है। अगर आप प्रोग्रामिंग लैंगवेज सिखना चाहते है तो मेरी राय यही होगी की आप python से शुरू करे।
Operating system:
एक हैकर को सभी आपरेटिंग सिस्टम का अच्छे से यूज करना आना चाहिए आपको Linux, windows, mac os को अच्छी तरह से ओप्रेट करने आना चाहिए।
Note- एथिकल हैकर बनने के लिए आपको जितना ज़्यादा से ज़्यादा हो सके Practice करे।
एथिकल हैकर बनने के लिए कहा से शुरू करे -
तो अब जानते है की हमें कहा से शुरू करना चाहिए। हमें पहले कौन-कौन से स्टेप को फ़ालो करना चाहिए।
Step1- Hardware/software
आपको कम्प्यूटर के अंदर के सारे हार्डवेयर के कम्पोनेंट्स के बारे में पता होना चाहिए |और आपको पता होना चाहिये की हार्डवेयर और सोफ्टवेयर दोनो कैसे काम करते है और आपको कम्प्यूटर तो चलाना आना ही चाहिए।
Step2- Internet का ज्ञान
एथिकल हैकर को नेटवर्किंग का पूरी तरह से ज्ञान होना चाहिए आपको पता होना चाहिए की कैसे एक कम्प्यूटर दूसरे कम्प्यूटर से जुड़ते है। और सर्वर कैसे काम करते है जैसे- https, http, server, cloud computing etc.
Linux Operating System
एथिकल हैकर के लिए उसका सबसे बड़ा हथियार ऑपरेटिंग सिस्टम होता है और आपको सभी ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान होना चाहिए। जिसमें linux अच्छी तरह से चलाना आना चाहिए है क्यूँकि हैकर को अपना सारा काम linux पर ही करना पड़ता है।क्यूँकि linux एक पवरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Step3- Develop Skills
एक अच्छा हैकर वही होता है जो समय-समय पर अपनी स्किल में सुधार करता रहता है और टेक्नोलोजी के हिसाब से काम करता है।
India में एथिकल हैकर की सेलरी
Certified Ethical Hacker की सेलरी India में 1.5 lakh se 5 lakh तक होती है।
I Hope की आपको इस जानकारी से काफ़ी मदद मिली होगी अगर आपको इस पोस्ट से तोड़ा सा भी फ़्याद हुआ है तो आप मुझे कॉमेंट करके बता सकते है । और आपको इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी में परेशनी हो तो आप मुझे पूछ सकते है ।
तो चलिए मिलते है दूसरे पोस्ट में By And Take Care|