सबसे पहले की आप Ethical Hacker कैसे बनते है । इसके बारे में जानने से पहले आप अपने आप से एक question करना है की मुझे Ethical Hacker किस लिए बनाना है। अगर आप Ethical Hacker इसलिए बनाना चाहते है की आप अपने फ़्रेंड या गर्ल्फ़्रेंड का Facebook, insta account hack कर सके । और अपने दोस्तों में cool dued बन सके ।
![]() | |
|
अगर आपका Answer "yes " है तो मेरे दोस्त आपने ग़लत ट्रैक चुन लिया है आपको अपने पैसले पर पुनः विचार करना चाहिए ।
और अगर आपको लगता है की hackers बस Facebook Account hack करने के लिए होते है तो please आप से निवेदन है की आप इस पोस्ट इसी जगह पर छोड़ कर चले जाए ।
तो मैं अब मानता हूँ की अब जो लोग भी इस पोस्ट को पढ़ रहे वह सचमुच एक Ethical Hacker बनाना चाहते है अगर आप सचमुच में Ethical Hacker बनाना चाहते है तो आपको Ethical Hacking के लिए अपने आप को पूरी तरह से समर्पित करना होगा । क्योंकि hackers एक दिन में नहीं बनते है इसके लिए सालो -साल मेहनत करनी पड़ती है ।
इन सभी जनकारियो को जानने के आप सही तरीक़े से डिसाइड कर सकेंगे की क्या मेरे लिए Ethical Hacking का career सही या नहीं ।
Ethical Hacker कैसे बनते है यह जनने से पहले आपको 'Hackers ' शब्द का exact मतलब पता होना चाहिए । जिसके बारे में बहुत से लोगों की ग़लत धारणा बनी हुई है।
Hacker शब्द का सही मतलब
Types of Hacker
#2 Grey Hat Hacker -(50:50)
![]() |
Grey Hat Hacker |
#3 Black Hat Hacker - The Bad Guy
![]() |
Black Hat Hacker |
तो चलिए जानते है की "एथिकल हैकर" कैसे बने ।.
Bachelor degree
- BCA(Bachelor of Computer Application)
- B.SC In Computer Science
- B.TECH In computer science Engineering
- B.ECH In Electronics And Computer Engineering