Today we learn Totaly about the footprinting
Footprinting- किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी इकट्टा करना footprinting कहलाता है। footprinting एक हैकर के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे पहला स्टेप है ।
Footprinting |
What is Footprinting Full Explain(Click Now)
Type of footprinting- footprinting दो प्रकार का होता है।
1.Passive Footprinting - इसमें हैकर को टार्गेट के बारे में कुछ पता नही होता है। तो वह अलग-अलग method का इस्तेमाल करता है।इस क्रिया को passive Footprinting कहते है।
2.Active Footprinting - इसमे हैकर को अपने टार्गेट के बारे में पता होता है।फिर अलग-अलग टेकनिक का प्रयोग करके टार्गेट के बारे और जानकारी इकट्टा करता है।इसे active footprinting कहलाता है।
Eavesdroping- अगर आप पब्लिक जगह पर अपनी पर्सनल जानकारी को सुनकर कोई आपकी id, password , Atm pin का इस्तेमाल करता है।तो इस क्रिया को Eavesdroping कहते है।
Shoulder surfing- कई बार ऐसा होता है की आप अपने मोबाइल में अपना id, password एंटर कर रहे हो और आपका password कोई देख लेता है। और उसका उपयोग कर फ़ायदा उठता है। इसे ही shoulder surfing कहते है।
Dumpster Diving-
कोई भी जब अपने घर या किसी कम्पनी की जब साफ़ सफ़ाई की जाती है तो उसमें कई बार कुछ काग़ज़ कम के होते है। तो उसका भी कोई उपयोग कर लेता है। इस क्रिया को Dumpster Diving कहते है।
जानकारी इकट्टा करने के Method -
- Website footprinting
- E-mail footprinting
- Search engine के द्वारा footprinting
- DNS footprinting
- Network footprinting
- Social media